AMIT LEKH

Post: पंचायत के समग्र विकास को तत्पर एक मुखिया प्रतिनिधि

पंचायत के समग्र विकास को तत्पर एक मुखिया प्रतिनिधि

बरनाव पंचायत मुखिया प्रियंका देवी के प्रतिनिधि मुकेश पाल ने कहा कि मैं अपने पंचायत क्षेत्र का विकास जनता के सहयोग से करता हूं

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। बरनाव पंचायत मुखिया प्रियंका देवी के प्रतिनिधि मुकेश पाल ने कहा कि मैं अपने पंचायत क्षेत्र का विकास जनता के सहयोग से करता हूं। अपने पंचायत क्षेत्र के सभी जनता के साथ घुलमिल कर रहता हूं।

मेरे पंचायत क्षेत्र में 15 वार्ड हैं मैंने सभी वादों का विकास किया है। मैं सरकार से मांग करना चाहता हूं कि मेरे पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं है पहले जमीन की कमी थी लेकिन अब जमीन है सरकार या जिला प्रशासन उसे चिन्हित कर पंचायत सरकार भवन बनाएं ताकि पंचायत की सरकार उस भवन में बैठकर विकास कार्य करें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुविधाओं की कमी है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। वहीं पंचायत की जनता से संदेश देते हुए कहा कि सभी पंचायत क्षेत्र की जनता पंचायत के विकास कार्य में हमें सहयोग दें ताकि पंचायत क्षेत्र को अग्रणी पंचायत बना सकूं।

Recent Post