निचलौल झुलनीपुर भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे सशस्त्र सीमा बल झुलनीपुर कैंप पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया
तैयब अली चिश्ती, न्यूज़ ब्यूरो निचलौल
– अमिट लेख
निचलौल, (महराजगंज)। निचलौल झुलनीपुर भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे सशस्त्र सीमा बल झुलनीपुर कैंप पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया।
इसके अंतर्गत कैंप में जवानों के साथ अभाविप के कार्यकर्ताओ ने मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर समवाय प्रभारी उपनिरीक्षक राज कुमार गौड़ ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील और एकता के मूल मंत्र को लेकर समाज के विद्यार्थियों के बीच कार्य करती है। और उन्होंने ये भी कहा की एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ से यही अपेक्षा करता हूं ये संदेश पुरे समाज में ले जाकर देने का कार्य करे। इस अवसर पर एसएसबी समवाय प्रभारी राज कुमार गौड़, जिला संयोजक आदित्य पाठक, जिला प्रिंट मीडिया संयोजक भानू प्रताप पाल, आदित्य प्रकाश अग्रहरी, सुशील शर्मा ,अमित वर्मा, हिमांशु अग्रवाल सहित आदि जवान उपस्थित रहे।