AMIT LEKH

Post: बाइक की ठोकर से छात्र की मौके पर हुई मौत

बाइक की ठोकर से छात्र की मौके पर हुई मौत

वार्ड नम्बर 7 में रविवार की रात्रि में लहरनियाँ चौक पर तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने, देर रात घर से बाहर सड़क पर टहलने के दौरान एक छात्र को जोड़दार ठोकर मार दिया, जिससे छात्र जख्मी होकर वहीं गिर गया और मौके पर ही छात्र की मौत हो गई है

संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के लहरनियाँ बाजितपुर सड़क मार्ग पर वार्ड नम्बर 7 में रविवार की रात्रि में लहरनियाँ चौक पर तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने, देर रात घर से बाहर सड़क पर टहलने के दौरान एक छात्र को जोड़दार ठोकर मार दिया। जिससे छात्र जख्मी होकर वहीं गिर गया और मौके पर ही छात्र की मौत हो गई है।

मृतक छात्र थाना क्षेत्र के लहरनियाँ वार्ड नम्बर 7 निवासी बीरेंद्र सरदार का 18 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है। मृतक के परिजन का कहना है कि राजीव कुमार अपने घर से पढ़ाई कर घर के सामने रोड पर टहलने के दौरान बाजितपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोड़दार टक्कर मार दिया। और राजीव वहीं दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया।जिसके बाद इसे जख्मी हालत मे अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में बाइक चालक एवं सवार युवक भी जख्मी है। जो अन्यत्र कहीं इलाजरत है।

मृतक के परिजन का आरोप है कि बाइक सवार चालक और उसके साथ बैठक अन्य युवक यानी बाइक पर सवार दोनो युवक नशे में थे। मामले को लेकर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार मंडल ने बताया कि जख्मी आरटीए पेसेंट को ब्रॉड डेड अवस्था मे ही परिजन द्वारा यहां लाया गया था। सूचना स्थानीय त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। जिसके बाद त्रिवेणीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। और मृतक के परिजन ने थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस आगे की अनुसंधान में जुट गई है।

Recent Post