तीन दिनो तक पूरे बिहार में बारिश बिजली का अलर्ट
स्टेट हेड
– अमिट लेख
पटना। बिहार में लगातार भीषण गर्मी के बाद अब मानसून के दस्तक देते ही चारों तरफ बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बिहार की राजधानी पटना समेत सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बता दें कि अगले 3 दिनों तक कई जिलों में बारिश बिजली गिरने का अलर्ट है। मौसम विभाग लगातार बिहार के कई जिलों में भारी अलर्ट जारी कर रहा है लेकिन दोपहर तक कहीं भी बारिश नहीं हुई। प्रदेश में अब तक 29 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज राज्य के सभी जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। साथ ही 11 जुलाई को किशनगंज, अररिया पूर्णिया में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 12 जुलाई को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज मधेपुरा में भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही पूर्णिया, कटिहार सहरसा में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। इसके साथ ही रविवार को 23 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पटना समेत कई शहरों में उमस भरी गर्मी ने एक बार फिर लोगों को परेशान कर दिया. साथ ही गया, भागलपुर नवादा, शेखपुरा समेत कई शहरों के अधिकतम तापमान में सामान्य से एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इसके साथ ही जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया सीतामढी शामिल है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ आंशिक बारिश की चेतावनी जारी की है।