AMIT LEKH

Post: चार जिलों के पैक्सों में 1.66 करोड़ रुपये के गबन मामला हुआ उजागर

चार जिलों के पैक्सों में 1.66 करोड़ रुपये के गबन मामला हुआ उजागर

बिहार के चार जिलों के पैक्सों में 1.66 करोड़ रुपये के गबन मामला हुआ उजागर, सम्बंधित पैक्स पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई के आदेश

चार जिला के दस पैक्सो का होगा जांच

कार्यालय ब्यूरो

– अमिट लेख

पटना। बिहार के चार जिले भागलपुर, पूर्वी चंपारण, कटिहार व पूर्णिया के पैक्स में 1.66 करोड़ रुपये के गबन का मामला उजागर हुआ है। मामला सामने आने के बाद सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 15 दिनों के अंदर आरोपियों के खिलाफ अधिभार गठित करने का निर्देश दिया है। सचिव ने जिला अंकेक्षण पदाधिकारियों को प्रतिमाह कम से कम दस पैक्स का निरीक्षण करने का आदेश दिया है। पूरे राज्यभर से 11459.85 लाख रुपये का डीसी (डिटेल्स कंटिजेंट) विपत्र नहीं जमा पाया गया। डीसी विपत्र में खर्च की गयी राशि का पूर्ण ब्योरा वाउचर के साथ जमा करना होता है। इसमें पाया गया कि रोहतास में 11.69 करोड़, कैमूर में 6.96 करोड़, गया में 6.70 करोड़, पटना में 6.27 करोड़ तथा समस्तीपुर में 5.84 करोड़ रुपये का डीसी विपत्र जमा नहीं हुआ है। अपर मुख्य सचिव ने प्रत्येक माह डीसी विपत्र में प्रगति करने का निर्देश दिया है। इसमें प्रगति नहीं होने पर कार्रवाई का आदेश दिया है।

Comments are closed.

Recent Post