स्थानांतरित डीसीएलआर को एसडीओ एसएस पाण्डेय ने अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी/चकिया। अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार की शाम एक स्वागत सह विदाई समारोह आयोजित की गई। इस दौरान स्थानांतरित डीसीएलआर को एसडीओ एसएस पाण्डेय ने अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। वहीं नव पदस्थापित डीसीएलआर को माला पहना स्वागत किया। वहीं एसडीओ ने स्थानांतरित डीसीएलआर को एक कुशल व सफल पदाधिकारी बताया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की। दूसरी तरफ समारोह में शामिल अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं तथा समाजसेवियों के अलावा अनुमंडल कर्मियों ने विस्तार से स्थानांतरित डीसीएलआर के कार्यकाल की का विचार साझा किया तथा एक योग्य पदाधिकारी बताया। मौके पर चकिया सीओ हेमंत कुमार झा व कल्याणपुर के विजय कुमार अलावा नगर परिषद सभापति पवन सर्राफ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, डीएन पाण्डेय,केशव कुशवाहा, दिलीप श्रीवास्तव,सुनील सिंह,मुकेश पाठक,सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।