AMIT LEKH

Post: सीएम नितीश कुमार को भाजपा ने दिया एक और झटका

सीएम नितीश कुमार को भाजपा ने दिया एक और झटका

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने किया एनडीए में जाने का ऐलान

स्टेट हेड

–  अमिट लेख
पटना, (विशेष)। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के मुख्य वोटबैंक लव-कुश समीकरण (कोइरी और कुर्मी जातियों का राजनीतिक गठबंधन) में सेंध लगा रही है। इसी क्रम में शोषित इंकलाब पार्टी ने एनडीए के साथ जाने की घोषणा कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद यह ऐलान किया है। यह मुलाकात सोमवार को दिल्ली में हुई थी।रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि उनकी शोषित इंकलाब पार्टी जल्द ही एनडीए में शामिल होगी। वे राज्य में एनडीए को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में फिर से एनडीए की सरकार चाहती है। लोग नीतीश कुमार-लालू प्रसाद की जोड़ी से भी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मन-मिजाज से एनडीए के पक्ष में है। बता दें कि, नागमणि कुशवाहा बिहार के क्रांतिकारी नेता दिवंगत जगदेव प्रसाद के पुत्र हैं। जगदेव प्रसाद की गिनती दिग्गज समाजवादी नेताओं में होती है। जगदेव प्रसाद ने राज्य में शोषित वर्ग के लोगों के लिए आंदोलन शुरू किया था। 1974 में जगदेव बाबू अरवल जिले के कुर्था में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी गोली लगने से उनकी जान चली गई थी। उनके समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने आंदोलन को दबाने के लिए जानबूझकर जगदेव बाबू का क़त्ल किया था। वहीं, पुलिस का कहना था कि आंदोलनकारी हिंसक हो गए थे, पुलिस की फायरिंग में उनकी मौत नहीं हुई। हालांकि, इस मामले की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। अमित शाह से मिलने के बाद जगदेव बाबू के बेटे नागमणि ने इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की भी मांग की है।

Recent Post