AMIT LEKH

Post: नालों का प्राथमिकता के आधार पर पूरी करें सफाई उड़ाही : गरिमा

नालों का प्राथमिकता के आधार पर पूरी करें सफाई उड़ाही : गरिमा

नगर निगम क्षेत्र में मानसून की बरसात शुरू होने में हो रही देरी को महापौर ने बताया जल निकासी की अच्छी तैयारी का मौका

एमजेके कॉलेज के करीब से होकर सर्किट हाउस के बगल से गुजरे मुख्य नाले की सफाई उड़ाही में तेजी लाने का निर्देश

सह संपादक

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शहर के एमजेके कॉलेज से सर्किट हाउस होकर चंद्रावत की ओर जाने वाले मुख्य नाले की मैनुअल सफाई उड़ाही का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था के लिए सभी मुख्य नालों की प्राथमिकता के आधार पर पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण सफाई उड़ाही पूरी करना नगर निगम प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। नगर निगम क्षेत्र में मानसून की बरसात शुरू होने में हो रही देरी को महापौर श्रीमती सिकारिया ने इस स्थिति को बताया जल निकासी व्यवस्था मजबूत बनाने की बेहतर और अच्छी तैयारी का एक मौका बताया। उन्होंने कहा कि दो शिफ्टों में सफाई उड़ाही शुरू होने से कार्य में आई तेजी को लगातार बरकरार रखना है। इस मौके पर घारी प्रभारी तबरेज आलम की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Recent Post