ग्रामीणों को मिला मलबा
नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास लापता मनांग एयर का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है
जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर)। नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास लापता मनांग एयर का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। खोजी दल को लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका-2 की सीमा पर पाया गया था, जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है। कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेशनाथ बस्तोला ने बताया कि ग्रामीणों ने पांच शव बरामद कर लिए हैं। नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास लापता मनांग एयर का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। खोजी दल को लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला है। पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है। बस्तोला ने कहा कि बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर कैप्टन समेत छह लोग सवार थे। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के 15 मिनट बाद उससे संपर्क टूट गया था।