AMIT LEKH

Post: रिहायशी इलाकों में बंदरों का आतंक बढा

रिहायशी इलाकों में बंदरों का आतंक बढा

थाना क्षेत्र के वन प्रमंडल-2 में इन दिनों बन्दरों का रिहायशी इलाके में उत्पात कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है, आए दिन अप्रिय घटनाएं देखने व सुनने मिलते रहती है

कई बच्चे बच्चियां हुये  घायल

नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के वन प्रमंडल-2 में इन दिनों बन्दरों का रिहायशी इलाके में उत्पात कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। आए दिन अप्रिय घटनाएं देखने व सुनने मिलते रहती है। इसी क्रम में जलसंसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट स्थित ई टाइप कॉलोनी में कॉलोनी के कुछ बच्चों को घर के दरवाजे के सामने मैडम मोना ट्यूशन पढ़ा रही थी। तभी लंगूरों का झुंड उधर से निकला उस झुंड के मुखिया विशालकाय लंगूर ने अचानक पढ़ाई कर रहे बच्चों के ऊपर हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले से बच्चों में भगदड़ मच गई। सभी बच्चे सुरक्षित जगह की तलाश में घर की तरफ भागे ।एक साथ कई बच्चों के एक ही दिशा में भागने से कई बच्चे घायल हो गए। जिसमे शायना खान का दरवाजे से सिर टकराने से सिर फट गया वही मैडम मोना के चेहरे पर गम्भीर चोटें आई है । तत्काल इन लोगों को स्थानीय ईपीसीएच में भर्ती कराया गया है जहां इनका इलाज चल रहा है। इस तरह की घटनाएं आम हो चली है क्योंकि ऐसी घटनाएं वर्षों से होती आ रही है। इस तरह की घटनाओं के रोकथाम के लिए वन विभाग के पास कोई ठोस योजना नहीं है।

Recent Post