AMIT LEKH

Post: कद्दावर नेता की 49वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कद्दावर नेता की 49वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बैरिया के कद्दावर नेता थे यमुना कांत द्विवेदी

✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बैरिया के कद्दावर नेता यमुना कांत द्विवेदी को उनकी 49 वी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भीतहा गाँव में बने उनके स्मारक स्थल पर पार्टी का झंडोत्तोलन पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ पाठक द्वारा किया गया। साथ हीं लेनिन का वरदान हमारा प्यारा लाल निशान, गीत की प्रस्तुति ज्वलाकांत द्विवेदी एवं चन्द्रिका साह द्वारा की गई। उपस्थित साथियों ने यमुना कांत द्विवेदी के स्मारक पर लगे उनकी तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने देश एवं प्रदेश के राजनीतिक हालात की चर्चा की तथा पार्टी साथियों को 2024 के चुनाव में देश को भाजपा मुक्त बनाने के लिए जनता को जागरूक करने का आह्वान किया। क्रांति ने सितम्बर माह में पार्टी के शाखा एवं अंचल सम्मेलन को हर हाल में पूरा करने का चर्चा करते हुए पार्टी को और जुझारू एवं संघर्षशील बनाने का टास्क दिया। 2 नवम्बर के पटना रैली में पं चम्पारण से 5000 हजार लोगों को भाग लेने का आहवान किया। मौके पर जिला नेता राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, चन्द्रिका साह, हरिशंकर साह, बीरेंद्र राव, केदार चौधरी, योगेन्द्र शर्मा, सुबोध मुखिया, अंचल सचिव मुन्नू दूबे, राजेन्द्र साह, अच्छे लाल चौधरी, यमुना सहनी, बेतिया अंचल सचिव संजय सिंह, सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

Recent Post