पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक में शिरकत नहीं किये सरकारी अधिकारी
✍️ अमित तिवारी
– अमिट लेख
बेतिया, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। मधुबनी प्रखंड में विकासात्मक बैठकों में सरकारी पदाधिकारियों का शिरकत नहीं करने से कई विशेष कार्ययोजनाओं के निपटारे में व्यवधान उत्पन्न होने लगा है। प्रखंड सभागार में नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों व सरकारी पदाधिकारियों के बीच आपसी तालमेल नहीं होने तथा लंबित कार्यों को लेकर बैठक में सरकारी पदाधिकारियों का बैठक में नहीं भाग लेना, चिंता का विषय बताया जा रहा है। प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने मधुबनी बीडीओ, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह तथा जिलाधिकारी बेतिया को पत्र के माध्यम से इस हालत से अवगत कराने की बात कही। इस दौरान प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पिछले बार भी जनप्रतिनिधियों व सरकारी पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में अन्य कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये थे। जिसके चलते पंचायत के कई कार्य प्रभावित होते हैँ। उन्होंने कहा की सम्बंधित पदाधिकारियों को बैठक के पूर्व में सूचना भेजी जाती रही है। बैठक के दौरान धनहा थाना के पुलिस पदाधिकारी, मधुबनी पीएचसी पदाधिकारी, लेबर इंस्पेक्टर, शिक्षा पदाधिकारी, स्टेट बैंक मधुबनी, ग्रामीण बैंक तमकुहा के पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे। जिस कारण सरकार के लाभकारी योजनाओं को आपसी तालमेल के अभाव में सही तरीके आम लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। समुचित दिशा निर्देश के अभाव में मनरेगा के पीआरएस पंचायतों में अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते कार्य प्रभावित हो रहा है। विजया सिंह ने सभी पदाधिकारियों को अपने ड्यूटी पर तैनात रह कर अपने उत्तरदायित्व को निर्वहन करने की बात बतायी।
बीडीओ ने भी चिंता जाहिर की :
प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुबनी राजेश भूषण ने इस सन्दर्भ में बताया कि प्रखंड सभागर में जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के बीच अहम बैठक में कई अन्य पदाधिकारी अनुपस्थित थे। जो सही मायने में चिंता का विषय है। इसको लेकर जिला को पत्र भेजा जायेगा।