AMIT LEKH

Post: मारपीट मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज

मारपीट मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज

लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत निवासी प्रभा देवी ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर अपनी ही गांव के लोगों पर घर मे घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है

नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत निवासी प्रभा देवी ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर अपनी ही गांव के लोगों पर घर मे घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रभा देवी ने आवेदन में बताया कि रात्रि खाना खाने के बात सभी लोग सोने चले गए लेकिन मध्यरात्रि को मेरे बेटे के चिल्लाने से नींद खुल गई और बेटे के करीब जाने पर देखा कि अवधेश राम, मिथिलेश राम, रामचन्द्र राम व एक व्यक्ति गमछा से मुंह छुपाए हुए था। इन सभी लोगों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहे हैं। जब मैं बचाने गई तो उन लोगों ने मेरे मुँह पर कपड़ा डालकर मेरे साथ भी मारपीट किया और मेरे गले का मंगलसूत्र छीन लिया। हल्ला-गुल्ला सुनकर बगल में सो रहे मेरे पति के आवाज़ देने पर सभी लोग पीछे की दीवार फांदकर भाग गए। हल्ला-गुल्ला सुनकर अगल बगल के लोग आ गए और घायल हमारे बेटे को वाल्मीकिनगर ईपीसीएच लेकर गए जहां इलाज चल रहा है। झगड़े के कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित के मुताबिक पूर्व में घायल बेटे पर पास्को एक्ट लगा था जिसके तहत उसे जेल हुई थी। लेकिन जेल से बेल पर छूटने पर जान से मारने की बराबर धमकी आरोपियों के द्वारा दी जा रही थी।

Comments are closed.

Recent Post