AMIT LEKH

Post: भाजपा के विधान सभा मार्च में शिक्षकों की भी होंगी सहभागिता

भाजपा के विधान सभा मार्च में शिक्षकों की भी होंगी सहभागिता

शिक्षक भी पहुंच रहे पटना, बीजेपी एमएलसी ने किया पांच हजार शिक्षकों के लिये ठहरने और खाने की व्यवस्था

✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड

– अमिट लेख

पटना। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक नियमावली के साथ साथ कई अन्य मुद्दे को लेकर आज गुरुवार को विधान सभा मार्च करेगी।

इसमें बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से शिक्षक भी पहुंच रहे है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत कर आए विधान पार्षद ऐसे शिक्षकों के रुकने और खाने पीने का इंतजाम कर रहे है। बीजेपी विधान पार्षद जीवन कुमार और संतोष कुमार सिंह के आवास पर पांच हजार शिक्षकों के ठरहने का इंतजाम किया गया है। ये शिक्षक कल होने वाले विधान सभा मार्च में भाग लेंगे। बीजेपी विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले कहते थे शिक्षक धैर्य से रहे सब होगा। लेकिन आज राज्यकर्मी के दर्जा देने की बात आई तो बीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद देने की बात करते है। कल आंदोलन हुआ शिक्षक को जगह जगह गिरफ्तार किया गया। सदन में मंत्री ने कहा कि उन लोगों से सरकार बात करेगी समस्या का समाधान होगा लेकिन इसके उलट उनके अधिकारी आंदोलन करने वाले शिक्षक को चिह्नित कर कारवाई करने का आदेश देते है। बीजेपी के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जब तक शिक्षक नियमावली में बदलाव नही करेगी तब तक हम शिक्षक के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Recent Post