AMIT LEKH

Post: के.के. पाठक का बड़ा आदेश, शिक्षकों को अब नहीं मिलेगी छुट्टी

के.के. पाठक का बड़ा आदेश, शिक्षकों को अब नहीं मिलेगी छुट्टी

अगले एक सप्ताह तक के लिए सभी प्रकार की छुट्टियों को स्थगित कर दिया गया है, अगर किसी को भी विभाग में इमरजेंसी में छुट्टी लेनी होगी है तो इसके लिए उन्हें सीधे अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक से अनुमति लेनी होगी

स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक होंगे सस्पेंड

✍️ स्टेट हैड

– अमिट लेख

पटना, (विशेष)। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। एक के बाद एक नए आदेश जारी कर रहे है। एक बार फिर शिक्षा विभाग के तरफ से बड़ा आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार अगले एक सप्ताह तक के लिए सभी प्रकार की छुट्टियों को स्थगित कर दिया गया है। अगर किसी को भी विभाग में इमरजेंसी में छुट्टी लेनी होगी है तो इसके लिए उन्हें सीधे अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक से अनुमति लेनी होगी। इस आदेश का पत्र जिले के सभी पदाधिकारियों को भेज दिया गया है। के. के. पाठक ने जो पत्र जारी किया है उसमें लिखा गया है कि अगर कोई भी शिक्षक 13 जुलाई को स्कूल में अनुपस्थति पाया गया तो उसे तत्काल निलंबित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने पत्र में ये भी लिखा है कि जो भी शिक्षक अन्य लोगों को भड़काने का काम कर रहे है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं, के.के. पाठक ने जो शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं उन्हें लेकर भी कल बड़ा आदेश जारी किया था। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति की जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने पत्र जारी कर ये कहा है कि जो भी शिक्षक स्कूल से गायब रहते है। उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। आज से ही इसे लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है कि कौन कौन से शिक्षक स्कूल से गायब रहते है। सभी जिलों में ये जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Recent Post