रक्सौल शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के समीप जीबीसी कैनाल नहर में एक अज्ञात युवक की शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के समीप जीबीसी कैनाल नहर में एक अज्ञात युवक की शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। सूचना मिलते ही रक्सौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद किया है। उसके बाद शव को अन्तयपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव के शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। वैसे प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि नहर में पानी का बहाव तेज है। जिससे अनुमान लगया जा रहा है कि शव कही और से बह कर यहां तो नही आ गई। शव 30 से 35 वर्ष का युवक प्रतीत हो रहा है। युवक के सर पर जख्म का निशान भी प्रतीत हो रहा है। मृत युवक काला पैन्ट व काला शर्ट पहना है। इसकी पुष्टि रक्सौल थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नहर में पानी होने के चलते शव बह कर यहां पहुचा है। शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।