AMIT LEKH

Post: बाइक दुर्घटना में दो हुये घायल

बाइक दुर्घटना में दो हुये घायल

गुरुवार के शाम चार बजे दिन में बोल्डरवा चौक के समीप एन एच पर मोटर साईकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए

सरफुल्लाह हुसैन की खास रिपोर्ट

–  अमिट लेख

रामगढ़वा, (पूर्वी चंपारण)। गुरुवार के शाम चार बजे दिन में बोल्डरवा चौक के समीप एन एच पर मोटर साईकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। इसमें प्रभु साह की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि सोनालाल कुमार भी गंभीर जख्मी है। घटना की सूचना पर रामगढ़वा पुलिस घटना स्थल पर जाकर दोनों घायलों को रामगढ़वा पीएचसी ले आयी। जहां सोनालाल कुमार का इलाज चल रहा है और प्रभु शाह को सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। दोनों की पहचान हरसिद्धि थाना के मठ लोहियार बताया गया। दोनों एक बाईक से आ रहे थे और अचानक किसी गाड़ी से टकरा गए। जिस गाड़ी से टकर हुई है इसका कुछ पता नहीं चल रहा है।

Recent Post