एसआरएपी महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में भारत विभाजन के लिए जिम्मेवार कौन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया
एक प्रतिनिधि
– अमिट लेख
चकिया। अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसआरएपी महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में भारत विभाजन के लिए जिम्मेवार कौन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
यह परिचर्चा कार्यक्रम एनएसएस इकाई एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । इस दौरान इतिहास के आइने में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ दीपक कुमार ने ओजस्वी सारगर्भित उद्धबोधन से कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों मंत्रमुग्ध हो गए।
परिचर्चा में भाग लेने वाले शिक्षकों में डॉ रंजीत कुमार दिनकर व प्रो संतोष आनंद एवं डॉ दिगंबर झा तथा डॉ रमाकांत पांडेय के अलावा डॉ सुमन लाल राय , डॉ उत्तम कुमार, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ सनउर अली के अलावा छात्र आशुतोष राम, मोहन मंटू व छात्रा आरती व खुशी सहित अन्य शामिल थे l