AMIT LEKH

Post: आशा कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगों को लेकर गेट पर दिया धरना

आशा कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगों को लेकर गेट पर दिया धरना

अनुमंडलीय अस्पताल पकड़ीदयाल में आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटरों ने अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में अस्पताल के मुख्य गेट पर बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं

संवाददाता

–  अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पप्पू पंडित)। अनुमंडलीय अस्पताल पकड़ीदयाल में आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटरों ने अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में अस्पताल के मुख्य गेट पर बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल के कारण आपातकालीन सेवा एवं प्रसव को छोड़ सभी कार्य बाधित है। नौ सूत्री मांगों में अन्य राज्यों की तरफ मासिक मानदेय अठारह हजार रुपए करना, वित्तीय वर्ष का बकाया राशि का भुगतान करना, मासिक पारितोषिक राशि का भुगतान करना, कोरोना के समय का दस हजार रुपए कोरोना भत्ता का भुगतान करना आदि मांगे शामिल हैं। सभी आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर सीमा कुमारी, मीना देवी, गुड्डी कुमारी, संजू कुमारी, महा सुंदर देवी, प्रमिला कुमारी, केशरी, बिंदु देवी, उषा देवी, मीना बेबी देवी, खुशबू कुमारी, शकुंतला सिंह, रूबी कुमारी आदि थे।

Recent Post