AMIT LEKH

Post: बिहार दिवस पर एकमा सीएचसी में आशा कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन वितरित

बिहार दिवस पर एकमा सीएचसी में आशा कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन वितरित

बिहार दिवस पर एकमा सीएचसी में आशा कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन वितरित

स्मार्ट फोन से आशा कर्मियों को कार्य करने में काफी सहुलियत मिलेगी: डॉ रोहित कुमार

रिपोर्ट : रुचि सिंह “सेंगर”
छपरा (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में बिहार दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के द्वारा सभी आशा कर्मियों और फैसिलिटेटर को स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ रोहित कुमार ने कहा कि विशेष रूप से यह स्मार्टफोन गांव स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को तेजी से मुहैया कराने की दिशा में बेहतरी के लिए प्रदान किया गया है।

स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन दवा का उठाव और वितरण के साथ सरकार के अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराने की दिशा में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आमजन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचें, इसके लिए सरकार व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा नई-नई योजनाएं संचालित हो रही हैं। इसी क्रम में आशा कर्मियों को स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी योजना से आशा कर्मियों को कार्य करने में काफी सहुलियत होगी। शेष अन्य आशा बहनों को तीन दिन के अंदर में रोस्टर के अनुसार सीएचसी बुला कर स्मार्टफोन प्रदान कर दिया जाएगा। इस मौके पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, बीएचएम वाहिद अख्तर, उत्प्रेरक प्रियंका कुमारी, लेखा प्रबंधक ब्रजेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संदीप उपाध्याय, पूनम देवी आदि आशा फैसिलिटेटर व आशा कर्मी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post