पर्यावरण संरक्षण के लिए आंवला सागौन इमली अमरूद बरगद सहित तमाम पौधों का वृक्षारोपण किया गया
तैयब अली चिश्ती, न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
निचलौल, (महराजगंज)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गेड़हवा एवं विभिन्न स्थानों पर बीते दिवस
बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा शिक्षक जगप्रवेश एसएसबी समवाय पथलहवा प्रभारी उपनिरीक्षक जवाहरलाल राय के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए आंवला सागौन इमली अमरूद बरगद सहित तमाम पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान एसएसबी समवाय पथलहवा प्रभारी उपनिरीक्षक जवाहरलाल राय, प्रेमनाथ, मनीष कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार पांडे, ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा, शिक्षक जगप्रवेश कुमार, डॉक्टर मणिकांत, दुष्यंत सिंह, विद्यालय के छात्र सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।