तुरकौलिया छपवा सड़क पर कोरैया के पास हुई है घटना
जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। तुरकौलिया-छपवा पथ पर बाइक सवार राहगीर को कोरैया गांव के समीप बदमाशों ने घेरकर मारपीट करते हुए उससे 25 हजार रुपए छिन लिया। घटना शुक्रवार की है। तुरकौलिया मध्य पंचायत के वार्ड 11 के सोहिल छपरा गांव का ललन राम किसी काम से बाइक से बेतिया जा रहा था। इस दौरान उसके साथ छिनतई की घटना घटित हुई। ग्रामीणों ने उसे उसके घर तक पहुंचाया। घटना को लेकर सोहिल छपरा गांव के ललन राम ने थाना में आवेदन दिया है। जहां उसने बताया है कि वह अपने घर से बाइक चलाकर किसी काम से बेतिया जा रहा था। इसी दौरान कोरैया गांव के पास कोरैया के हरिलाल पासवान 4 अज्ञात लोगों के साथ अचानक बीच सड़क पर घेरकर बाईक रोकवाकर उसे मारने लगे और पाकेट से 25 हजार रुपए भी निकाल लिये। हल्ला सुनकर जब कुछ ग्रामीण आए तो ये सभी लोग भाग निकले। इसके बाद उसने 112 नंबर पुलिस को मोबाइल करके घटना स्थल पर बुलाया। जहां 112 की पुलिस पदाधिकारी ने थाना पर आवेदन देने की बात कही।