AMIT LEKH

Post: खपरैल का घर गिरने से पारिवारिक जन हुये घायल

खपरैल का घर गिरने से पारिवारिक जन हुये घायल

भेड़िहरवा गांव में शुक्रवार की रात करीब दस बजे अचानक खपरैल का छप्पर गिर गया

सरफुल्लाह हुसैन की खास रिपोर्ट

–  अमिट लेख

रामगढ़वा, (पूर्वी चंपारण)। प्रखंड के मुरला पंचायत के भेड़िहरवा गांव में शुक्रवार की रात करीब दस बजे अचानक खपरैल का छप्पर गिर गया। इसमें दबने से एक ही परिवार का आठ लोग दबकर घायल हो गए।

इसकी सूचना पर गांव के लोग एकत्र होकर छज्जे के मलबे में दबे लोगों को निकाला। सूचना मिलते ही बीडीओ मो सज्जाद व थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान भी घटना स्थल पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रामगढ़वा पीएचसी भेजा गया। रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ईन लोगों का इलाज हो रहा। इनमे गंभीर जख्मी दो लोगों को मोतिहारी सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया है। पीड़ित परिवार के नूर आलम नें बताया कि घायल में रकीबा खातून गफीरा खातून सफीरा खातून सफीना खातून सहीरा खातून राजीद अनवर आशीद अनवर आशिक अनवर हैं।

Recent Post