AMIT LEKH

Post: मांगो के समर्थन में आशा कर्मियों ने सीएचसी के समक्ष किया प्रर्दशन

मांगो के समर्थन में आशा कर्मियों ने सीएचसी के समक्ष किया प्रर्दशन

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के समक्ष शनिवार को आशा कर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया गया

हमारे संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के समक्ष शनिवार को आशा कर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आशा कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा ही मजदूरों का न्यूनतम दैनिक मजदूरी 343 रुपए तय कर रखा गया है।

लेकिन हम आशाओं को मात्र एक हजार रुपए ही बिहार सरकार द्वारा दिया जाता है। हम लोगों को न ही राज्य कर्मी का दर्जा मिला है और न ही मानदेय सम्मान जनक समय से मिलता है। आशा कर्मियों ने कहा कि हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि सरकार हम लोगों को राज्य स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा देते हुए प्रत्येक माह 10 हज़ार रुपए मानदेय दिया जाय। साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज व पेटीकोट का भी पैसा दिया जाय। आशा कर्मियों ने बताया कि सरकार ने 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया था। लेकिन नहीं दिया गया है। जब तक सरकार हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक हम लोगों का यह अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन करने वालों में कमलावती देवी, लीलावती देवी, बिंदु शर्मा, कंचन श्रीवास्तव, बिभा देवी, माया पाण्डेय, सिधु देवी, शोभा देवी, हीरा देवी, मीना देवी, प्रतिभा देवी, सकीला खातून, जानकी कुंवर, ऊषा देवी, सरस्वती देवी, सीता देवी, इंदु देवी, अहिल्या देवी, संगीता देवी, रेखा देवी, आरती देवी, नीलम देवी, नीतू देवी, बजयंती देवी, रेणु देवी, सरोज देवी, पूनम देवी आदि आशा व आशा फैसिलिटेटर शामिल रहीं। इस अवसर पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आशा कर्मियों के द्वारा अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

Recent Post