AMIT LEKH

Post: जल जीवन हरियाली के तहत किसान चौपाल का आयोजन

जल जीवन हरियाली के तहत किसान चौपाल का आयोजन

मांझी में वन विभाग की ओर से शनिवार को जल जीवन हरियाली के तहत किसानों के बीच किसान चौपाल का आयोजन किया गया

रिपोर्ट: अमिट लेख

न्यूज़ डेस्क

छपरा (सारण)। मांझी में वन विभाग की ओर से शनिवार को जल जीवन हरियाली के तहत किसानों के बीच किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को बताया गया कि वन विभाग द्वारा डेढ़ लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मांझी के वन पाल दरोगा सिंह एवं मांझी के वन उप परिसर पदाधिकारी पंकज कुमार ने किसानों को पौधा लगाने के लिये प्रेरित किया। वहीं रिविलगंज के वन अधिकारी चन्द्रमणि उपाध्याय ने बताया कि कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को दस रुपये प्रति पौधा उपलब्ध कराया जायेगा। उसके बाद किसानों को प्रति पौधा साठ रुपये के साथ और दस रूपये भी किसानों को वापस कर दिये जायेंगे। किसानो को मुख्य रूप से सागवान, महोगनी, यूकेलिप्टस, पापुलर आदि के पौधें उपलब्ध कराये जायेंगे। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मांझी के किसानों को भी पौधशाला से पौधा उपलब्ध कराया जायेगा।

Recent Post