AMIT LEKH

Post: सर्प दंस से नवविवाहिता की मौत

सर्प दंस से नवविवाहिता की मौत

अजगरवा गांव निवासी अमित राय कि 22 वर्षिय पत्नी कबिता देवी खाना बना रही थी कि सर्प ने डस लिया

रजनिश कुमार सिंह

–  अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (वि.सं.)। थाना क्षेत्र के अजगरवा गांव में सर्प दंस से एक नवविवाहित की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अजगरवा गांव निवासी अमित राय कि 22 वर्षिय पत्नी कबिता देवी खाना बना रही थी कि सर्प ने डस लिया। सर्प को देख महिला इसकी सुचना परिजनो को दिया और परिजन ईलाज के लिये अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Recent Post