AMIT LEKH

Post: टोला सेवक और उसकी शिक्षिका पत्नी ने महिला को किया ज़ख़्मी

टोला सेवक और उसकी शिक्षिका पत्नी ने महिला को किया ज़ख़्मी

टोला सेवक हरिलाल मांझी व उसकी पत्नी सरकारी महिला शिक्षिका उषा देवी ने एक वृद्ध महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया

✍️ हमारे प्रतिनिधि

– अमिट लेख

तुरकौलिया, (श्रीनारायण सिंह)। जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के बहरूपिया गांव में टोला सेवक हरिलाल मांझी व उसकी पत्नी सरकारी महिला शिक्षिका उषा देवी ने एक वृद्ध महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला इसी गांव के प्रसाद मांझी की पत्नी फुलकुमारी देवी है। जिसका सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर फुलकुमारी ने थाना पर आवेदन देकर टोला सेवक हरिलाल मांझी, सरकारी शिक्षिका उषा देवी सहित कलावती देवी, विवेक मांझी, पावन मांझी को आरोपित किया है। जहां उसने बताया है कि उक्त सभी आरोपी सुबह में अचानक दरवाजे पर आ गए। सभी के साथ में लाठी, फटा व लोहे का रड था। दरवाजे पर आते ही भद्दी भद्दी गाली-गलौज देते हुए मारने लगे। जहां वह जख्मी हो गई। इसके बाद हरिलाल मांझी जान मारने के नियत से जमीन पर पटककर केहुनी से सीना दबाने लगे। मारपीट छुड़ाने आए बहु और पुत्र को भी मारकर ज़ख्मी कर दिए। साथ ही बहू के तन का कपड़ा फाड़कर बेपर्द भी कर दिए। इसी दौरान शिक्षिका उषा देवी ने गले से चांदी का हसुली निकाल ली। जिसका कीमत 12 हजार रुपए है। साथ ही 25 हजार रुपए का सोने का मंगलसूत्र भी निकाल लिया।आसपास के लोग आए तो सभी लोग भाग गए। आवेदन में झगड़ा का कारण फुलकुमारी ने बताया है कि हरिलाल मांझी का पुत्र पवन उसकी पुत्री का फोटो खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम इधर उधर भेजता रहता है। जबकि उसकी शादी दो माह पहले हुई है। हमेशा फोटो पर अश्लील बात लिखकर पोस्ट करता है। जिससे उसके ससुराल वाले भी परेशान हैं। इसका शिकायत लड़का के परिजनों से कुछ दिन पहले किया गया था। इसी बात को लेकर उक्त लोग मारपीट किए हैं। थानाध्यक्ष अनील कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post