AMIT LEKH

Post: राजकीय सम्पोषित उच्च विद्यालय हरनाटांड में बिहार दिवस पर गूंजे नारे

राजकीय सम्पोषित उच्च विद्यालय हरनाटांड में बिहार दिवस पर गूंजे नारे

जन जन का नारा है अपना बिहार सबसे प्यारा है…

थरूहट की राजधानी हरनाटांड में बिहार दिवस पर प्रभात फेरी लगाई गई

– अमिट लेख

हरनाटांड़, (जगमोहन काजी) : पश्चिमी चंपारण के बगहा 2 प्रखंड के अंतर्गत थरूहट की राजधानी से प्रसिद्ध हरनाटांड के राजकीय सम्पोषित उच्च विद्यालय हरनाटांड में “बिहार दिवस” के अवसर पर स्कूली बच्चों सहित शिक्षक परिवार में काफी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाशनारायण के कुशल निर्देशन में विद्यालय के शिक्षक जनों की देख- रेख में भारी संख्या में स्कूली बच्चे और बच्चियों द्वारा सुबह 8 बजे समूल हरनाटांड क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें स्कूल के बच्चे, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भी भाग लिया। इस मौके पर हम सबने यह ठाना है, नशा-मुक्त बिहार बनाना है। “स्वस्थ रहें, स्वस्थ रहें”, “बेटी बचाओ,पश्चिमी चंपारण जिले को आगे बढ़ाओ”, “कम उम्र की शादी रोको, जीवन की बर्बादी रोको”, “दहेज लेना और देना अपराध है”। “एक सूरज हम उड़ायेंगे, दहेज़ प्रथा को दूर भगाएंगे”। जैसे नारों से गुंजायमान हो उठा थरूहट का राजधानी हरनाटांड।

Comments are closed.

Recent Post