AMIT LEKH

Post: पुलिस ने गेहूं के खेत से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

पुलिस ने गेहूं के खेत से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि गेहूं के खेत में छिपाकर शराब की बोतलें रखे जाने की गुप्त सूचना मिली

– अमिट लेख
(दिवाकर पाण्डेय)
चकिया, पूर्वी चम्पारण। पुलिस को शराब मामले में बड़ी सफलता मिली है। नगर परिषद अंतर्गत चाणक्यपुरी मुहल्ला स्थित गेहूं के खेत में छापामारी कर रखा गया भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। जिसे जब्त कर थाना लाया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि गेहूं के खेत में छिपाकर शराब की बोतलें रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। त्वरित करवाई करते हुए छापामारी के लिए सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया तथा चिन्हित जगह पर छापामारी कर विदेशी शराब की खेपी बरामद कर ली गई। तस्कर के सभी मंसूबों को ध्वस्त कर दिया गया। गेहूं का खेत गणेश दास का है। बरामद विदेशी शराब में किंग फिशर ब्रांड (बीयर ) कुल शराब 137 लीटर बताया गया है। पुलिस मामले में संलिप्त शराब तस्कर को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी में एएसआई सुरेश यादव, पीएसआई अफजल रजा, राजकुमार राजू, गौरव कुमार, सानू गौरव के साथ चकिया के पुलिस बल शामिल थे।

Recent Post