दूसरे दिन कक्षा कक्षा 9 की संस्कृत व 10 की हिन्दी विषय की हुई प्रथम सावधिक परीक्षा
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। बिहार बोर्ड के कक्षा नौवीं और 10वीं के प्रथम सावधिक परीक्षा का आयोजन एकमा नगर व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व मान्यता प्राप्प्त माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ, कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण वातावरण में दूसरे दिन बुधवार को भी आयोजित हुई। प्रथम पाली में कक्षा 10 की हिन्दी एवं द्वितीय पाली में कक्षा नौंवी की संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा हेतु पूर्व में ही विषय वार रूटीन जारी कर दी गई थी। उसी के अनुसार यह परीक्षा संचालित हो रही है। बुधवार को अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकमा, अपग्रेडेड प्लस टू स्कूल गौसपुर, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परसागढ़, उच्च विद्यालय हिंदी परसागढ़, अंबिका दादा उच्च विद्यालय छित्रवलिया, उच्च विद्यालय नवादा, आरएन उच्च विद्यालय योगियां, अपग्रेडेड हाई स्कूल लाकठ छपरा, नवतन, एकसार, भोदसा आदि अन्य स्कूलों में कक्षा नौवीं की प्रथम सावधिक परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में कक्षा 10वीं की हिन्दी व दूसरी पाली में कक्षा 9वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इस संबंध में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर के प्रधानाध्यापक मोहम्मद तौकीर अंसारी ने बताया कि परीक्षा के संचालन में शिक्षक डॉ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, ओम प्रकाश यादव, कमल कुमार सिंह व सोनाली नंदा के द्वारा परीक्षा कक्ष में वीक्षण कार्य किया गया। परीक्षा की अवधि तीन घंटे 15 मिनट की निर्धारित की गई है। उधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एकमा -1 की रागिनी कुमारी एवं एकमा -2 के योगेंद्र बैठा ने बताया कि यह परीक्षा 25 जुलाई तक चलेगी। गुरुवार को प्रथम पाली में कक्षा 10 की अंग्रेजी एवं द्वितीय पाली में कक्षा 9 की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होगी।