नेपाल भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से नेपाल से भारत लाई जा रही 90 बोतल नेपाली शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया
मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45 वी बटालियन की बाह्य सीमा चौकी सतना, वीरपुर एवं बिहार पुलिस की टीम ने गस्त ड्यूटि के दौरान। नेपाल भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से नेपाल से भारत लाई जा रही 90 बोतल नेपाली शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45 वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 203/01 के पास से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता देखते हुये तस्करों को पकड़ने के लिए एसएसबी. के सहायक उप निरीक्षक बंशी लाल के नेतृत्व में 05 अन्य कर्मियों के साथ जिसमे 02 महिला बल कर्मी भी शामिल थी। साथ ही बिहार पुलिस के पुलिस कर्मी का एक संयुक्त गस्त दल का गठन किया गया और चिन्हित स्थान के पास गस्त करने लगा। कुछ समय उपरांत गस्त दल के द्वारा एक महिला को जो सीमा पार कर नेपाल से आ रही थी को रोका गया। उसके पास जो सामान था। उसकी महिला बल कर्मी द्वारा तलाशी ली गयी। जिसमें नेपाली शराब उमंगा-30 बोतल , दिलवाले की 60 बोतल कुल- 90 बोतल (300 मि.ली. प्रत्येक) 27 लिटर शराब पायी गयी। तत्पश्चात घटना स्थल पर विधिवत तरीके से जब्ती की कागजी कार्यवाई पूरी की गयी तथा जब्त शराब और महिला को पुलिस थाना बीरपुर, सुपौल, बिहार को सुपुर्द कर दिया गया। पकड़ी गयी महिला की पहचान नेपाल के सप्तरी जिला के धत्ता टोल वार्ड 6 निवासी ममता देवी ( काल्पनिक नाम ) के रूप में की गयी।