AMIT LEKH

Post: पंचायत समिति सदस्य की हत्या मामले में पुलिस की जांच संदेहास्पद : रामकुमार शर्मा

पंचायत समिति सदस्य की हत्या मामले में पुलिस की जांच संदेहास्पद : रामकुमार शर्मा

पूर्व पंचायत समिति जितेंद्र कुशवाहा की संदेहास्पद मौत मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मिलकर पूर्व सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामकुमार शर्मा ने सांत्वना दी

एक प्रतिनिधि

–  अमिट लेख

चकिया, (पूर्वी चंपारण)। पिछले सप्ताह हुए पूर्व पंचायत समिति जितेंद्र कुशवाहा की संदेहास्पद मौत मामले को लेकर पीड़ित परिजनों से मिलकर पूर्व सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामकुमार शर्मा ने सांत्वना दी। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच संदेह के घेरे में साबित होता है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। जिससे कई सवाल उठ रहे है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर आत्महत्या ही करना चाहेगा तो उसके लिए अपना घर ही काफी है। कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे व पीड़ित परिवार के जितेंद्र कुशवाहा के हत्या के आरोप के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि चंपारण परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक से बात कर भी निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध करेंगे। कहा कि जितेंद्र कुशवाहा की हत्या में शामिल लोगों को बेनकाब कर सजा दिलवाने का काम किया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया रामचन्द्र प्रसाद कुशवाहा, जदयू के प्रदेश महासचिव कमिन्दर कुशवाहा,आरजेडी के उपाध्यक्ष सह वरीय नेता अरुण कुशवाहा, मुखिया शैलेश प्रसाद कुशवाहा, ठाकुर प्रसाद कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष राजू कुमार कुशवाहा, भेरखिया पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Recent Post