गोपालपुर में बाइक पर लदे 174 बोतल नेपाली शराब समेत एक धंधेबाज धराया
अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। गोपालपुर थाने के गुलरिया गांव के नजदीक पुलिस ने एक बाइक पर लदे 174 बोतल नेपाली शराब समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तारी किया है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि धराये धंधेबाज की पहचान मझौलिया थाना के दुधा भलुही गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम सिंह के पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई है। उन्हें सूचना मिली की नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेप निकलने वाला है। जानकारी मिलते ही गुलरिया गांव स्थित बीरा बाबा के मंदिर के ईद -गीर्द पुलिस की एक टीम गठित कर जाल बिछाई गई। थाना कर्मी विपिन कुमार के सयुंक्त नेतृत्व में जवानों ने नाकेबंदी कर दी।इसी दौरान बाइक पर एक बोरा बंधा हुआ दिखाई दिया।उसे खोलकर देखा गया तो उसमें नेपाल निर्मित 174 बोतल शराब मिला।जिसमें 149 पीस तीन सौ एमएल का कस्तूरी प्रीमियम तथा 25 पीस तीन सौ एमएल का नेपाली शराब जब्त की गई। उसके बाद प्रसन्न होकर थानाध्यक्ष ने चौकीदार कन्हैया हजरा को पुरस्कृत किया। गिरफ्तार धंधेबाज के विरूद्ध एफआईआर दर्जकर जेल भेज दिया है।