AMIT LEKH

Post: पीएफआई का चर्चित ट्रेनर एनआईए का वान्टेड याकूब हुआ गिरफ्तार

पीएफआई का चर्चित ट्रेनर एनआईए का वान्टेड याकूब हुआ गिरफ्तार

चकिया के गांधी मैदान में ट्रेंनिग देते वीडियो हुआ था वायरल

जिला  न्यूज ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर)। पी एफ आई के खिलाफ एटीएस और जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस  ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीएफआई का मास्टर ट्रेनर उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब गिरफ्तार किया है।

उस्मान की यह गिरफ्तारी चकिया के बांसघाट से की गई है। जिसके बाद अब मामले में एनआईए की टीम भी पहुंचने की बात कही जा रही है,बता दें कि पीएफआई के कई वीडियो में उस्मान को ट्रेनिंग देते हुए देखा गया है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी पीएफआई को खत्म करने में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पिछले साल फुलवारीशरीफ प्रकरण के बाद से वह गायब था। उस्मान खान चकिया के गांधी मैदान में झंडे गाड़कर पीएफआइ के सदस्यों को लाठी चलाने का प्रशिक्षण देता था। इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से की थी। उसने गांधी मैदान की दीवारों पर बाबरी मस्जिद तोडऩे से संबंधित विवादित पोस्टर भी लगाए थे।

Recent Post