बेतौना गांव में आकाशिय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई साथ ही तीन लोग घायल हो गये है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव में आकाशिय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई साथ ही तीन लोग घायल हो गये है। थानाध्सक्ष ने बताया कि रमेश दास की पुत्री ललिता कुमारी की मौत हो गई वही एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये है। घायलो में हरि मुखिया की पुत्री लक्ष्मिनिया कुमारी, गायत्री देवी का नाम बताया जा रहा है। अमावस मुखिया की पुत्री रिंंकी कुमारी शामिल है। घटना पिछले सप्ताह की बताई जा रही है, सभी घायलो का स्थानिय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया जा रहा है।