मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सिरौना सरपंच ने दिया था आवेदन
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर)। पूर्वी चम्पारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र स्थित शिकारगंज बाजार के पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं में हुई सरकारी राशि की लूट के आरोपों की जांच बीपीआरओ चिरैया संदीप कुमार ने की। इसकी शिकायत सिरौना पंचायत के सरपंच कुमार सौरभ ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में की थी। उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में डीपीआरओ मोतिहारी के निर्देश पर पूर्व में भी कई बार जांच करने अधिकारी आए लेकिन परिणाम अब तक शून्य ही रहा है। जिला पंचायती राज अधिकारी ने 16 फरवरी 2023 को उक्त भवन के निर्माण की जांच का आदेश दिया था। जांच अधिकारी परमानंद कुमार द्वारा पंचायत भवन की जांच की गई। लेकिन दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होता देख सरपंच ने इसकी शिकायत फिर से डीपीआरओ से की। जिसके बाद जांच का जिम्मा बीपीआरओ चिरैया को सौंपा गया। बीपीआरओ श्री कुमार ने बताया कि सरपंच द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच में आधे- अधूरे निर्माण कार्य की बात सही पाई गई है। पर निर्माण से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं है। जब तक योजना की प्राक्कलित राशि व निकासी की जानकारी नहीं मिल जाती तब तक किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। पंचायत सचिव को निर्माण कार्य से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।