



बड़े बड़े सेलिब्रेटी व कलाकारों का मेक अप कर प्रतियोगिता का बनेंगी हिस्सा
– अमिट लेख, न्यूज ब्यूरो
मोतिहारी। जिला के एक गाँव में आँगन बाड़ी सेविका सह ब्यूटी पार्लर संचालिका का माया नगरी से बुलावा आना जिले के लिए गौरव की बात है। कहते है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती और अगर सच्चे मन और लगन से की गई मेहनत एक न एक दिन रंग लाती है और इंसान सफलता की सीधी चढ़ता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है मोतिहारी में जहां के एक ग्रामीण इलाके की रहने वाली आंगनवाड़ी सेविका ने अपने दृढ़ इच्छा शक्ति व मेहनत की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और आने वाले दिनों में चम्पारण का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद करने को तैयार है। जी हां मोतिहारी जिले के एक छोटे से गाँव से निकलकर मुम्बई तक कि सफर तय करने को आतुर कुंमारी सुषमा ने कभी सपने में भी नही सोचा होगा कि एक मामूली सा ब्यूटी पार्लर चलाने व एक आंगनबाड़ी सेविका को मायानगरी मुम्बई से बुलावा आएगा वो भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जी हां मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मंझार गाँव की रहनेवाली एक आंगनबाड़ी सेविका सुषमा का चयन मुम्बई में आयोजित एक बड़े फैशन शो के लिए हुआ है, जिसमे देश विदेश के बड़े बड़े सेलिब्रेटी भाग ले रहे है। साथ हीं उस फैशन शो में देश विदेश से आये बड़े बड़े स्टार का मेकअप तो करेगी ही साथ मे मेकअप प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व भी करेगी। आपको जानकर और भी आश्चर्य होगा कि सुषमा बिहार की वो एकलौती बेटी है जिसे इस प्रतियोगिता के लिए निमंत्रण आया है और जिलावासियों के लिए भी यह गौरव की बात है। एक मामूली आंगनबाड़ी सेविका से लेकर मुम्बई तक का सफर करनेवाली चम्पारण की बेटी रैम्प शो व फैशन शो के लिए चयनित हुई है जो हैरत अंगेज भी है। आज सुषमा की इस उपलब्धि के लिए उसके परिजन, ग्रामीण व जिले के लोगो की तरफ से बधाई तो मिल ही रही है बिहार के कोने कोने से उनको बधाइयां भी मिल रही है। यहां हम आपको बता दे कि कुंमारी सुषमा तुरकौलिया के मंझार गाँव मे एक आंगनबाड़ी सेविका है और साथ मे एक ब्यूटी पार्लर भी चलती है जहां वो ग्रामीण बच्चियों को हुनर्मंद बनाने के लिए को ट्रेनिंग भी देती है। ताकि ग्रामीण इलाकों की बच्चियां आत्मनिर्भर बयँ सके। साथ ही सुषमा बचपन से ही कला के क्षेत्र में काफी रुचि रखती थी और उसके इस रुचि को देखते हुए उसके पति ने मुम्बई से मेकअप का डिप्लोमा कोर्स भी कराया है। कोर्स करने के बाद सुषमा ने बिहार स्तर के कई प्रतियोगिताओं में भाग भी लिया है और कई सम्मान से नवाजी भी जा चुकी है। उन्होंने कई बड़े बड़े कलाकार का मेक अप किया है और आज उनकी यही लगन और मेहनत का परिणाम है कि आज वो बिहार का प्रतिनिधित्व करने मायानगरी मुम्बई की सफर करने जा रही है।