AMIT LEKH

Post: दो गाँव के किसान खेत की सिंचाई को ले आपस में भिड़े सात घायल

दो गाँव के किसान खेत की सिंचाई को ले आपस में भिड़े सात घायल

दो घरो को किया आग के हवाले,चार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)।  निजी मोटर से खेत पटवन को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प और जमकर चले लाठी, डंडा ईंट पत्थर। दो घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया। ताज़ा वाकया चिरैया थाना क्षेत्र की है, इस घटना में सात लोग जख्मी हो गए। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चिरैया और ढाका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को शांत कराया। हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस पर सूचना दिए जाने बाद भी दो घंटे विलंब से पहुंचने का आरोप लगाया है। बताते चले की मोतनाजे गांव के कुछ लोगों ने खेत पटवन विवाद को लेकर भदहर गांव के रहने वाले नागेन्द्र राय के पुत्र मुकेश कुमार को मारपीट कर अधमरा करके सरेह में फेंक दिया था। इलाज के लिए मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इसी घटना से गुस्साए भदहर गांव के लोगों ने मोतनाजे गांव पर हमला कर दिया। दोनो तरफ से ईंट पत्थर चले। हमलावरों ने जाते समय दो घरों में आग भी लगा दी। मारपीट में नईमुद्दीन अंसारी, हुसनैन अंसारी, इसहाक अंसारी, सद्दाम हुसैन, कुसमी खातून, इश्तेयाक अंसारी और तबरेज अंसारी घायल हो गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के भर्ती कराया गया है। मोतनाजे गांव के ग्रामीणों ने हमलावरों पर घर में घुस कर लूटपाट करने, मुर्गा व खस्सी-बकरी उठा कर ले जाने का भी आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिकरहना एसडीएम इफ्तेखार अहमद, प्रभारी डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में ढाका पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार,चिरैया अंचलाधिकारी आनन्द कुमार गुप्ता के अलावा चिरैया, ढाका, शिकारगंज और पचपकड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणो को शांत किया।

Comments are closed.

Recent Post