शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु किया जा रहा है कार्य
सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज बगहा-02 प्रखण्ड अंतर्गत थरुहट क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान वे मिश्रौली में 05 एकड़ भूमि पर बनाये जाने वाले हस्तकरघा भवन एवं स्टार्टअप जोन की चिन्हित किये गए भूमि का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द हस्तकरघा भवन तथा स्टार्टअप जोन को क्रियाशील करना है ताकि थरुहट क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रस्तावित स्टार्टअप जोन तक पहुँचने के लिए सड़क के निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाय।
इसी गाँव में ग्रामीण महिला विकास बुनकर स्वावलंबी सहकारी समिति तथा साधना जीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया। ग्रामीण महिला विकास बुनकर स्वावलंबी सहकारी समिति की सदस्यों द्वारा बताया गया कि 25 महिलाओं को रोजगार दे रही हैं। मांग के अनुरूप प्रोडक्शन नहीं हो पा रहा है। मांग के अनुरूप प्रोडक्शन करने के लिए सरकार की मदद की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं से कहा गया आपकी सभी समस्याओं के प्रति सरकार एवं जिला प्रशासन अति गंभीर है। पास ही में 05 एकड़ में हस्तकरघा भवन तथा स्टार्टअप जोन का निर्माण कराने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित झाड़ू निर्माण स्थल का भी जायजा लिया गया तथा अधिकारियों तथा सहायक अभियंताओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत राज देवरिया तरुअनवा के पंचायत भवन में झाड़ू निर्माण करने वाली अनुसूचित जनजाति महिलाओं के साथ जिलाधिकारी ने बातचीत की और उनसे झाड़ू निर्माण से लेकर बिक्री तक की जानकारी ली गयी। उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया कि वे सब एक साथ एक जगह पर सामुहिक रूप से झाड़ू का निर्माण करना चाहती हैं। जिलाधिकारी ने महिलाओं से कहा कि जिला प्रशासन हमेशा आपलोगों के साथ है। झाड़ू निर्माण के साथ-साथ पत्तल निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, बिस्किट निर्माण आदि का भी प्रयास करें।
इन कुटीर उद्योगों को लगाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों की मांग पर समीप ही एक प्रिफैब स्ट्रक्चर का निर्माण कराया जाएगा, इससे आप सभी एक साथ , एक शेड के नीचे काम कर सकेंगी और आगे बढ़ सकेंगी।इसी क्रम में भारतीय थारू कल्याण महासंघ के हटनाटांड़ कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन संघ की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग उपस्थित रहे। संघ के अध्यक्ष, सचिव, वरीय सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने जिलाधिकारी को अपनी-अपनी बातों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार थरुहट क्षेत्र के समग्र विकास हेतु कृतसंकल्पित है। अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के आय का स्रोत कैसे बढ़े, ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार कैसे उपलब्ध हो, समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क सहित अन्य इंफ्रास्टक्चर का निर्माण कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक विशेष कार्य योजना तैयार कर इस क्षेत्र का विकास प्रारंभ कर दिया गया है। यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तीव्रता के साथ करायी जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई कि सभी व्यक्ति अपने-अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगेआ और उन्हें आगे बढ़ाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में थारू, उरांव जनजाति द्वारा उठाये गए मुद्दों का नियमानुकूल समाधान कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय बुनकर भवन तथा थारू संग्रहालय का भी भ्रमण किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, समेकित थरुहट विकास अभिकरण, डॉ0 राजकुमार सिन्हा, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।