



प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय वरुणाहा के प्रांगण में मिट्टी भराई कर चहारदीवारी का निर्माण जिला परिषद के द्वारा कराया जाएगा
पप्पू पंडित की रिपोर्ट
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चंपारण)। प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय वरुणाहा के प्रांगण में मिट्टी भराई कर चहारदीवारी का निर्माण जिला परिषद के द्वारा कराया जाएगा। साथ ही बच्चों के लिए खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसकी घोषणा विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद सदस्य अनिता देवी ने की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष पति ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय एवं जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश्वर यादव भी उपस्थित थे। इससे पहले विद्यालय प्रधान राजीव कुमार सिंह, सीताराम सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार सिंह एवं गांव के गणमान्य लोगों ने सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र एवं माला पहनकर स्वागत किया। इस क्रम में अतिथियों द्वारा कक्षा संचालन का भी अवलोकन किया गया। बता दें कि यह विद्यालय सड़क के ठीक बगल में है। इस वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिला परिषद से विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण की घोषणा से ग्रामीणों एवं विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। मौके पर शिवदर्शन शर्मा, बीरेंद्र सिंह, मुनीशंकर शर्मा, उपेंद्रनाथ सिंह, भैरव सिंह, हरेंद्र शर्मा, चंद्रकिशोर शर्मा, रामेश्वर सिंह, ध्रुवनारायण सिंह, मनीता रानी, इंदु कुमारी, सरिता कुमारी आदि थी।