



गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के मुड़ा पंचायत के दिघा सरेह में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से हड़कम्प मच गया है
सुमन मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (संवाददाता)। गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के मुड़ा पंचायत के दिघा सरेह में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से हड़कम्प मच गया है। ग्रामीणो के सुचना पर पहुंची गोविन्दगंज थाना पुलिस ने शव को बरामद कर अन्तय परीक्षण के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि शव का पहचान नही हो सका है। यह प्रतित हो रहा है कि कही से बुलाकर या हत्या कर शव को फेका गया है।