



पिछले मार्च हुई थी शादी
शादी के बाद से उसको दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाता था
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र के औरैया गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका अंजली की मां सीमा देवी ने आदापुर थाना में एक लिखित आवेदन दे कर औरैया गांव निवासी कुणाल कुमार, देवर व सास को आरोपी बनाते हुये बतायी कि पांच मार्च 2023 को वह अपनी पुत्री की शादी हिन्दू रिति रिवाज से की थी। शादी के बाद से उसको दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाता था। थानाध्यक्ष डा०राजीव निरंजन ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर अंअंत्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है। वही घटना के बाद परिजन घर छोड़ फरार है। घटना की जांच की जा रही है।