



थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिह ने बताया कि बिजली विभाग के जेई द्वारा चार गांवो में बिजली चोरी को ले पांच जनों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पताही थाना के पांच गांवो में बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने छापेमारी करते हुये पांच लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकि दर्ज करते हुये आर्थिक दंण्ड लगया है। जेई नरेन्द्र कुमार की प्राथमिकी में देवापुर गांव के ब्रजकिशोर झा पर 26224 रुपये, विनय राम पर 21090 रुपये, नोनफरवा गांव के राजवंती देवी पर 15544 रुपये, बोकाने पट्टी गांव के रामप्रवेश महतो पर 18948 रुपये, बोकानेकला गांव के सुनरपटी पर 18200 रुपये का जुर्माना लगाया है। बिजली विभाग के जेई द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से क्षेत्र के अवैध विद्युत् उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिह ने बताया कि बिजली विभाग के जेई द्वारा चार गांवो में बिजली चोरी को ले पांच जनों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत पुलिस जांच कर रही है ।