AMIT LEKH

Post: पर्यावरण संतुलन हेतु पौधा रोपण जरुरी : डॉ शमशाद आलम

पर्यावरण संतुलन हेतु पौधा रोपण जरुरी : डॉ शमशाद आलम

ग्रामीणों के बीच 300 फलदार व छायादार पौधे का हुआ वितरण

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। एकमा प्रखंड के रसूलपुर बाजार स्थित स्वयंसेवी संस्था डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय परिसर में गुरुवार को पर्यावरण जागरूकता व संरक्षण विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई।

(ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण करते समाजसेवी डॉ. शमशाद आलम व अन्य, फोटो : अमिट लेख )

इस दौरान समाजसेवी व ट्रस्ट के सचिव डॉ शमशाद आलम ने पौधरोपण के माध्यम से बिहार सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को बढ़ावा देने व पर्यावरण संतुलन हेतु आम नागरिकों से पौधरोपण करने की अपील की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी को अपने जीवन में कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए। ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और हमें पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके। क्योंकि ऑक्सीजन के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने डॉ शमशाद आलम के द्वारा हर वर्ष पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण व संतुलन की दिशा में योगदान की सराहना की। इस अवसर पर पौधा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें आम व अन्य फलदार व छायादार लगभग 300 पौधों का वितरण गौसपुर, चढ़वां, जामिनी अमनौर, रसूलपुर, रामपुर, चैनवा, नवादा, लाकठ छपरा, योगियां, पांडेय छपरा आदि गांवों के ग्रामीणों के बीच किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव डॉ शमशाद आलम, अध्यक्ष सैमुन बीवी, कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम, युवा समाजसेवी चंदन श्रीवास्तव, भूपेंद्र तिवारी, ईश्वर चंद्र तिवारी, राम गति यादव, रतन कुशवाहा आदि अन्य लोग मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post