AMIT LEKH

Post: नए अंचलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

नए अंचलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

कर्मियों को दिया आवश्यक दिशा- निर्देश

संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज (सुपौल)। आज रोज बृहस्पतिवार को त्रिवेणीगंज नए अंचलाधिकारी के रूप में प्रियंका सिंह ने पदभार ग्रहण किया। बता दें कि नव पदस्थापित अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद का कटिहार जिले के कदवा अंचल में स्थानांतरण कर दिया गया था स्थानान्तरण के बाद दिनांक 13/7/2023 अपना प्रभार त्रिवेणीगंज राजस्व अधिकारी सादी रउफ को दिया गया था। पुनः 19/7/23 को नए अंचला अधिकारी प्रियंका सिंह ने अपना योगदान दिया। पूछने पर जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता रेलवे द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर युद्ध स्तर पर काम करना है। एवं अंचल में जितने भी जमाबंदी बाधित है। उस कार को जल्द ही निष्पादन कर दिया जाएगा। एवं रद्दी करण जमाबंदी को लेकर युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है। तथा परिमार्जन, मोटेशन को लेकर कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है। जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। और जानकारी दी गई कि जनता दरबार से संबंधित जो भी मामले हैं। उस मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित करने का हर संभव प्रयास करूंगा एवं अतिक्रमण से संबंधित स समय पूरा कर लिया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post