AMIT LEKH

Post: चार दिनों से लापता युवक के परिज़नों ने जताई हत्या की आशंका

चार दिनों से लापता युवक के परिज़नों ने जताई हत्या की आशंका

चार दिनों से युवक लापता परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, बरामदगी को लेकर परिजनों ने थाना में लगाई गुहार

संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

–  अमिट लेख
त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र के मिरजावा वार्ड नम्बर 12 में चार दिनों से लापता एक 21 वर्षीय युवक परिवार में मचा कोहराम। परिजन लापता युवक के अपहरण कर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं।

लापता युवक 21 वर्षीय प्रिंस कुमार के पिता सुभाष यादव का कहना है कि बीते मंगलवार 18 जुलाई 2023 की सुबह मेरा लड़का प्रिंस अपनी मां से बाइक का चाबी लिया और बोला कि हम नहर पर से आते हैं। उसके बाद जब सुबह सात आठ बजे नहीं वापस आने पर हम उसे खोजने आए। जिसके बाद हम एवं परिजन भी खोजना शुरू किए। प्रिंस के मोबाइल पर फोन किए तो प्रिंस का मोबाइल स्विच ऑफ बताया। उसके बाद नहर पर ढूंढने गए तो कहीं कुछ दिखाई नहीं दिया।हमलोगों को लग रहा है कि कोई मेरे बेटे प्रिंस का अपहरण कर लिया है। जैसा कि मालूम हुआ है मेरे बेटे को पास के गांव के किसी लड़की से प्रेम था। और वह उसे हमलोगों से चोरी-छिपे किसी अनजान लड़की से बात करता था। हमलोगों को यह जानकारी एक माह पहले हुई थी, लेकिन उस लड़की से उसे बहुत दिनों से बातचीत सब होता था। मेरा लड़का पिछले 4 दिनों से लापता है। पुलिस को भी लिखित सूचना दिए लेकिन पुलिस क्या कर रही है यह हम लोगों को पता नहीं। हमें लगता है कि किसी ने मेरे बेटे का हत्या कर दिया है। मेरे बेटे का कुछ सुराग नहीं मिल रहा है हमलोगों को किसी से कोई पुराना विवाद नहीं है।

परिजन पुलिस पर लगा रहे हैं किसी बड़े दबंग नेता के दवाब में काम करने का आरोप :

लापता युवक प्रिंस कुमार के पिता सुभाष यादव एवं परिवार के अन्य परिजनों का कहना है कि हमलोगों को जिन-जिन आदमी पर शक था, उसका आवेदन में नाम दिए हैं। एक पूर्व मुखिया जटहू यादव और उनके बेटे दिनेश यादव सहित पांच आरोपियों का नाम दिए हैं।

यह पांचों मिलकर मेरे बेटे की हत्या किए हैं। जैसा हमको पता चला है की पुलिस अभी तक छानबीन करके किसी बड़े दबंग नेता वगैरह के दबाव में आकर आरोपी सबको नहीं गिरफ्तार कर रही है। जबकि उक्त घटना का 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी नामित व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई है। और हत्या का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की अनसुनी कर रही है मेरा बेटा जिंदा है या मर गया है कुछ पता नहीं चल पा रहा है पुलिस कुछ नहीं कर रही है हमलोगों का पुलिस पर से भरोसा उठ गया है। हमलोगों को लगता है पुलिस आरोपी से मिली हुई है परिजनों का यह भी आरोप है कि एफआईआर होने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है 4 दिनों से प्रिंस कुमार लापता है प्रिंस अपने बाइक से गया था।उसका बाइक एवं मोबाइल सब लापता है। हमलोगों को लग रहा है। कि जो अपहरणकर्ता हैं। या हत्यारा हैं। उसके दबाव में पुलिस काम कर रही हैं। नहीं तो अभी तक 4 दिन हो गया है पुलिस सक्रिय रहती तो प्रिंस मिल जाना चाहिए था।एफआईआर में गांव के चार पांच लोगों का नाम है पुलिस के ऊपर बड़े-बड़े नेताओं का दबाव लग रहा है।

कहते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार केस दर्ज कर नामजद अभियुक्त की धड़पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post