AMIT LEKH

Post: प्रतिबंधित सामानों के साथ नेपाल सीमा पर एक धराया

प्रतिबंधित सामानों के साथ नेपाल सीमा पर एक धराया

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित सामानों के साथ गिरफ्तार किया

मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी भीमनगर ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित सामानों के साथ गिरफ्तार किया।

उक्त आशय कीजानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि स.उप.नि. नवकंता दत्ता कि एवं 05 अन्य एसएसबी कार्मिक सीमा स्तम्भ संख्या 206/07 के पास अपनी दैनिक ड्यूटी पर तैनात थे। कुछ समय उपरांत दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति साइकिल पर बोरी में कुछ समान लिए भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। व्यक्ति को गस्त ड्यूटी दल के द्वारा रोक कर सामानो की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में गश्त दल को बोरी में से तंबाकू (खैनी)-161पैकेट, विभिन्न प्रकार के वस्त्र मिला। उस व्यक्ति के पास सामान के कोई उचित दस्तावेज नहीं थे। इसलिए साइकल सहित सामान को जप्त कर लिया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान सप्तरी नेपाल के भरदा निवासी सुशील राउत के रूप में की गई हैं। उचित कागज़ी कार्यवाही करने के उपरांत हिरासत में लिए गए व्यक्ति एवं जब्त सामानों को सीमा शुल्क विभाग, भीमनगर, सुपौल, बिहार को सुपुर्द कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post