AMIT LEKH

Post: एसएसबी 45 वीं वाहिनी ने किया समन्वय बैठक का आयोजन

एसएसबी 45 वीं वाहिनी ने किया समन्वय बैठक का आयोजन

एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के मुख्यालय में वाहिनी स्तर पर भारत नेपाल समन्वय बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया

मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

–  अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के मुख्यालय में वाहिनी स्तर पर भारत नेपाल समन्वय बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया।

जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि भारत और नेपाल दोनों पडोसी देशो के बीच हमेशा से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रहा है। इसलिए दोनों देशो के बीच वाहिनी स्तर पर समय समय पर इस तरह की बैठक कराई जाती है। जिसमे दोनों देशो के बीच बॉर्डर पर समन्वय स्थापित हो सके तथा बॉर्डर पर होने वाले अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

आज की बैठक का मुख्य बिंदु दोनों देशो के बीच होने वाली विभिन्न प्रकार की तस्करी की सुचना प्रदान करना , बॉर्डर पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाना , क्षतिग्रस्त हुए बॉर्डर पिलर की मरम्मत करना एवं बरसाती मौसम खत्म होने के उपरान्त एसएसबी एवं नेपाल आर्म्ड पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग कर लापता हुए बॉर्डर पिलर की जांच करना, गैर अधिकृत मार्ग की पहचान कर उन पर होने वाली तस्करी पर रोक लगाना, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों एवं अपराधों पर रोक लगाना आदि शामिल थे ।भारत की ओर से उप-कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह, उप-कमांडेंट सुदेश कुमार तथा नेपाल की तरफ से पुलिस अधीक्षक तीर्थ राज पौडेल ,नेपाल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स, जिला- सप्तरी एवं पुलिस अधीक्षक लाकेश कुमार तुम्बहंग्फे नेपाल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स जिला- सुनसारी, उप पुलिस अधीक्षक भावराज कटवाल, इंस्पेक्टर अमृत थापा शामिल हुए। बैठक में उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर चर्चा हुई तथा दोनों दोनों देशो की तरफ से आपसी सहमती तथा अच्छे समन्वय के साथ काम करने पर सहमती जताई गयी |

Comments are closed.

Recent Post