



भोजपुर वासियों को मिली सौगात
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भोजपुर वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। जहां 500 बेड के नव निर्मित मॉडल सदर अस्पताल भवन के पहले यूनिट और शिशु गहन चिकित्सा इकाई (PICU) के नए भवन का बिहार के उपमुख्यमंत्री और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारियों की मोनेटरी सदर अस्पताल के अधिकारी और भोजपुर प्रशासन के अधिकारियों की टीम कर रही है। आरा के सदर अस्पताल भवन का आज उद्घाटन होने वाला है, उसमें फर्स्ट फेज में हाईटेक सुविधाओं से लैस 80 बेड की सुविधा मरीजों को दी जाएगी। जबकि 42 बेड के प्री फेब्रिकेटेड हॉस्पिटल नवजात 28 दिन से लेकर 14 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। जिसे 2.4 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।