AMIT LEKH

Post: पति ने पत्नी की चाकू से गोद-गोद कर, की नृशंस हत्या

पति ने पत्नी की चाकू से गोद-गोद कर, की नृशंस हत्या

पति द्वारा अपने ही पत्नी को चाकू से गोद गोद कर वीभत्स हत्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। भारत नेपाल के  सीमावर्ती थाना सिकटा क्षेत्र अंतर्गत पति द्वारा अपने ही पत्नी को चाकू से गोद गोद कर वीभत्स हत्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिकटा थाना क्षेत्र के बाजार स्थित थाना और अस्पताल के बीच एक मकान में रह रहे शिकारपुर निवासी लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पत्नी अनु देवी को चाकू से गोद-गोद कर निर्मम हत्या करके फरार हो गया। सिकटा थाना से घटनास्थल की दूरी महज 3 सौ से 400 मीटर बताई जाती है।यह घटना 10:00 से 11:00 दिन की बताई जाती है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची सिकटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया है। मृतिका को 6 वर्ष का 1 पुत्र एवं 8 वर्ष की पुत्री भी है। लेकिन पुत्री द्वारा दिए गए बयान से कुछ और ही मामला प्रतीत होता है। सूत्रों के अनुसार यह मामला हाई प्रोफाइल बताया जा रहा है। जो एक गंभीर जांच का विषय है।

Recent Post